Looking For Anything Specific?

ads header

जिला परिषद व पंचायत समिति का चुनाव प्रचार तेज , अंजू मीना कर रही अपने पक्ष मे वोट की अपील

मंडरायल ( करौली ) , 9 दिसम्बर । जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव के प्रत्याशियों ने प्रचार तेजी से शुरू कर दिया है । ज्यों ज्यों मतदान की तिथि नजदीक आ रही है प्रचार जोर पकड़ रहा है । प्रत्याशी व उनके समर्थक सुबह जल्द ही प्रचार के लिए निकल जाते हैं । घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए वोटरों से मनुहार कर रहे है ।


गांव की चौपालों पर सुबह से देर शाम तक चुनावी चर्चा होती है गांव के पंच पटेल प्रत्याशियों की जीत के समीकरण बिठाने में लगे हैं । इसी सन्दर्भ में जिला परिषद सदस्य पद हेतु कांग्रेस से उम्मीदवार अंजू मीना भी अपने समर्थकों के साथ पचासों गाड़ियों के साथ दिनभर प्रचार मे गाँव गाँव जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की मनुहार कर रही है । 


क्षेत्रीय विधायक भी लोगों से कर रहे वार्ता : क्षेत्रीय विधायक व पंचायती राजमंत्री रमेश चंद मीणा भी सपोटरा क्षेत्र का दौरा कर पंचायत चुनाव के लिए सपोटरा उपखंड़ मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व सरपंचों से फीडबैक ले रहे है मंत्री रमेश चंद मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों एवं किसानों की सरकार है । सरकार किसानों की हरसंभव मदद के लिए तैयार है । सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं । मंत्री ने कार्यकर्ताओं से चुनाव पर चर्चा की और हालात जाने ।


सोशल मीडिया पर भी प्रचार तेज : प्रचार के दौरान सोशल मीडिया काफी उपयोगी साबित हो रहा है । सोशल मीडिया पर प्रचार का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है । गांवों से दूर बैठे लोग भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार कर अपने प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की वोटरों से अपील कर रहे हैं । गांव के हर युवा वर्ग पर स्मार्टफोन है । जिसका उपयोग प्रचार में हो रहा है । वाट्सअप ग्रुप, इंस्टाग्राम, फेसबुक प्रचार के प्रमुख साधन है । राज्य निर्वाचन आयोग ईवीएम के जरिए चुनाव करवा रहा है इसलिए प्रत्याशियों को प्रचार के लिए करीब आठ दिन का समय मिल गया है ।

जगह जगह लगे बैनर-पोस्टर : चुनाव प्रचार के परम्परागत साधन बैनर-पोस्टर भी अब जगह-जगह दिखने लगे हैं । प्रत्याशियों के पोस्टर गली-मोहल्लों की दीवारों, चौराहों पर नजर आते हैं । जिससे गांवों की सूनी जगहें अब रंग बिरंगी नजर आती है । छोटे बच्चे भी प्रचार में पीछे नहीं है । हाथों में रंग बिरंगी प्रचार संबंधी झंडी, पोस्टर लिए घूमते नजर आते है । खेत-खलिहानों में भी ग्रामीणों का पूरा दिन चुनावी बातों में गुजरता है ।

Post a Comment

0 Comments