Looking For Anything Specific?

ads header

कैप्टन अभिनंदन सिंह को वीर चक्र से किया सम्मानित , तालियों से गूंजा राष्ट्रपति भवन

पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक की थी । इसमें कई आतंकी मारे गए और उनके ठिकाने तबाह हुए थे । इसके बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी, जिसका भारत ने करारा जवाब दिया था । 


कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी मसूद अजहर के संगठन ने ली थी। इस हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी । बौखलाए पाकिस्तान ने अगले दिन यानी 27 फरवरी को कुछ एफ-16 विमानों को कश्मीर में भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले के लिए भेजा था । पाकिस्तान मे भारत के कमांडर अभिनन्दन रह गये और पाकिस्तानी सेना के उनको प्रताडित किया लेकिन भारत की कूटनीति के कारण पाकिस्तान ने 1 मार्च की रात अभिनंदन को भारत को सौंपा था । 

बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो और पाकिस्तान का F-16 फाइटर जेट गिराने वाले ग्रुप कैप्टन अभिनंदन बर्धमान आज सोमवार को सम्मानित हुए । उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीर चक्र देकर सम्मानित किया। अभिनंदन के सम्मान के दौरान राष्ट्रपति भवन तालियों से गूंज उठा । अभिनंदन ने 2019 में पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराया था। उस समय वे वायुसेना में विंग कमांडर थे ।

Post a Comment

0 Comments