Looking For Anything Specific?

ads header

मालनपुर में धूमधाम से मनाई गई वीरांगना झलकारी बाई की जयंती, निकला चल समारोह

मालनपुर /मध्यप्रदेश  | मालनपुर में अखिल भारतीय कोली समाज युवा विंग के तत्वाधान में अट्ठारह सौ सत्तावन स्वतंत्रता संग्राम की महान क्रांतिकारी योद्धा वीरांगना माता झलकारी बाई की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई एवं नगर मैं गाजे बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई उसके पश्चात माहौर मोहल्ला में रैली का समापन कर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह कोली( रोले) युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कोली समाजl एवं मंच पर उपस्थिति अतिथि रघुवीर सिंह कोली, मृतलाल माहौर, प्रेम नारायण माहोर, सुषमा सिंह जाटव, रामदास माहोर, विजय सिंह सरदार , धुआंराम सरदार ,धर्मेंद्र माहोर, गोविंद माहौर शिक्षक, मलखान सिंह माहौर, राधेश्याम माहौर, गणेश माहौर और मंच का संचालन कर रहे कैलाश माहौर ने सर्वप्रथम  वीरांगना झलकारी बाई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप जलाए उसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने वीरांगना झलकारी बाई के जीवन पर प्रकाश डाला एवं मुख्य अतिथि ने  मंच से सभी को संबोधित करते हुए कहा कि, जाकर रण में ललकारी थी, वह तो झांसी की झलकारी थी  


उन्होंने कहा कि एक गरीब परिवार में जन्मी झलकारी बाई के किस्से बुंदेलखंड में खूब सुनाएं जाते हैं वह घुड़सवारी और तलवारबाजी में बहुत ही निपुण थी वह झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की अंगरक्षक थी उन्होंने झांसी की रानी को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया और अंग्रेजों से मुकाबला कर झांसी की रक्षा की थी और हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी थी उन्हें विस्तार से वीरांगना के जीवन पर प्रकाश डालाl  कार्यक्रम आयोजित करने में सहयोग प्रदान करने वाले मोतीराम माहौर ,डॉ राकेश माहोर ,मधु माहोर, हेमंत माहौर, रमेश माहोर, मनोज माहोर ,आदि समस्त माहौर मोहल्ला वासियों ने कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग किया ।


Post a Comment

0 Comments