Looking For Anything Specific?

ads header

बढती सर्दी से फसल मे आई रंगत , लोग दिनभर अलाप तापते नजर आये

करौली , 19 दिसंबर । जिले में कड़ाके की सर्दी से हालत खराब है । दो दिन से पड़ रही तेज सर्दी ने हाड़ कपां दिए हैं । तापमान में लगातार गिरावट से सर्दी बढ़ रही है । लोगों को दिनभर अलाव तापना पड़ रहा है । लोगों की दिनचर्या में बदलाव आया है । इधर तेज सर्दी से फसल में रंगत आने लगी है ।

फोटो : सरसों मे आई रंगत 
मौसम विभाग के अनुसार आगामी समय में सर्दी और तेज होगी । इधर तेज सर्दी से गेहूं-सरसों की फसल में रंगत आ रही है । मौसम में ठण्डकता बढने से लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे है । करौली बाजार में भी सर्दी के कारण सूनापन होने लगा है । हालांकि गर्म वस्त्रों की दुकानों पर बिक्री बढ़ गई है । चाय की दुकानों सहित गजक, मूंगफली, समोसो की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आने लगी है । इधर किसानों का कहना है कि जितनी अधिक सर्दी बढ़ेगी उतनी फसल के लिए अच्छी रहेगी । इस बार बारिश पहले की बजाय अधिक होने के कारण सर्दी बढ गई है । जिसकी किसानों को अच्छी फसल के लिये जरुरत है । सर्दी के साथ ओस भी बढऩे से पैदावार में बढोतरी होगी । लोग सर्दी से बचने के लिए बस स्टेण्ड़ व जगह जगह अन्य स्थानों पर दिनभर अलाव जलाकर तापते नजर आते है ।

Post a Comment

0 Comments