Looking For Anything Specific?

ads header

गोहद मे मनाई गई स्वतंत्रता सैनानी झलकारी बाई की 191 वीं जयंती ।

गोहद ( मध्यप्रदेश) , 28 नवम्बर । गोहद नगर मे रविवार को स्वतंत्रता संग्राम की अमर शहीद सेनानी कोली समाज की आन बान और शान वीरांगना मां झलकारी बाई जी की 191 वी जयंती के उपलक्ष मे चल समारोह एवं आम सभा का भव्य आयोजन माहौर कोली समाज सेवा समिति गोहद एवं समस्त कोली/कोरी समाज के द्वारा किया गया ।


जिसमे छोटी छोटी बच्चियों ने मां झलकारी बाई का रूप लिया तथा विभिन्न प्रकार की झांकियां कोली समाज के द्वारा प्रस्तुत की गई, चल समारोह मे कई जन प्रतिनिधि एवं समाज सेवियों ने पुष्प वर्षा कर जल पान की व्यवस्था की, कोली समाज के बुजुर्ग, महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने पूरे जोश के साथ हजारों की संख्या में अपने अपने वाहनो के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।


उसके बाद रमनपुरा रोड वार्ड क्रमांक 5 गोहद मे स्थित निजी धर्मशाला पर आम सभा का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अथिति के साथ सभी लोगों ने वीरांगना झलकारी बाई जी की प्रतिमा एवं उनके रूप मे सजी हुईं बच्चियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया उसके बाद समाज के जन प्रतिनिधियों और समाज सेवियों ने समस्त कोली समाज को उदबोधन देकर शिक्षा के लिए सभी को प्रेरित किया, तथा झलकारी बाई के जीवन के ऊपर प्रकाश डाला वीरांगना झलकारी बाई झाँसी की रानी की सेना मे दुर्गा दल की सेनापति रही थी, उनके पति पूरन सिंह जी भी उनकी सेना मे तोपची रहे दोनों ने अपनी मातृभूमि के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी, वीरांगना झलकारी बाई जी झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की हमशक्ल होने के साथ साथ उनकी विश्वास पात्र एवं काफी नजदीक थी । आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप मे गोविंद माहौर जी रहे मुख्य अथिति ने समस्त समाज को ये संदेश दिया कि हमें एक जुट होकर संघर्ष करना चाहिए, शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही समाज मे एक नई ऊर्जा भर सकते हैं एक नई दिशा दे सकते हैं अभी हमारे समाज में कई प्रकार की बुराईयां और एक दूसरे के ऊपर छींटाकशी करने की आदत है,उसे बन्द करना चाहिए तथा कई प्रकार की कुरीतियों को भी बन्द कर देना चाहिए , हमेशा एकजुट होकर भाईचारे से रहना चाहिए. कार्यक्रम के समापन के बाद समिति की ओर से सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में माहौर कोली समाज सेवा समिति गोहद के अध्यक्ष बी डी माहौर जी के साथ नाथूराम माहौर, रामदास माहौर, मांगीलाल माहौर, मलखान माहौर, लालाराम माहौर, सरनाम माहौर, रामबिहारी माहौर, ज्ञान सिंह नेताजी, पातीराम माहौर, रतीराम माहौर, प्रेमनारायन माहौर कैलाश माहौर हरविलाश माहौर  एवं कई समाज सेवी तथा जन प्रतिनिधि एवं युवा विंग की समस्त टीम उपस्थित रहे.

Post a Comment

0 Comments