Looking For Anything Specific?

ads header

दो दिन लगातार बूंदाबांदी और ठंड ने ठिठुराया, तापमान में गिरावट

करौली , 29 दिसंबर । दो दिन लगातार मावठ और कड़ाके की सर्दी से तीसरे दिन बुधवार को भी सुबह कोहरा छाया रहा । दृश्यता का स्तर 10 मीटर के आस-पास रह गया । कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण वाहन सवारों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा । 


सोमवार को क्षेत्र में शुरू हुआ मावठ का दौर मंगलवार भी जारी रहा । मंगलवार दिन भर रुक-रुक कर हुई बूंदाबांदी से किसानों को राहत मिली वहीं ठंड ने ठिठुरा दिया । सर्दी बढ़ने से पाले से फसलों को नुकसान की संभावना है ।  मंगलवार दिन भर धूप नहीं खिली । सोमवार को क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा । मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री और बुधवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा । पिछले 3 दिनों में क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से अधिक नीचे आ गया । जिसके चलते लोगों को कड़ाके की सर्दी सामना करना पड़ रहा है हालांकि  बुधवार को सूर्य भगवान निकले और लोगो को थोडी ठंड से राहत मिली लेकिन शीतलहर दिनभर बहती रही । मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक-दो दिनों में मौसम साफ होगा और आमजन को राहत मिलेगी ।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश नायक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में लगातार गिरावट हो रही है अभी 1-2 दिन ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है और सर्दी में इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि शीतलहर का जोर भी बना रह सकता है ।

Post a Comment

0 Comments