Looking For Anything Specific?

ads header

राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन

करौली , 12 जनवरी  । 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रशान्त अग्रवाल द्वारा जिला कारागृह करौली पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया । जिसमें कारागृह के कारापाल रामकिशन उपकारापाल मुकेश मीना सहित जेल स्टाफ व बंदीगण उपस्थित रहे ।


राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला कारागृह में विचाराधीन बंदियों के अन्दर छुपी प्रतिभा को उभारने एवं उनमें सामाजिक व सांस्कृतिक भाव जागृत करने के उद्देश्य से उनके द्वारा विभिन्न प्रकार की कविताएँ लोकगीत, कहानियां व चुटकुला आदि प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर प्रशान्त अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया कि दुनिया को भारतीय संस्कृति और जीवन पद्धति से परिचय कराने वाले महान आध्यात्मिक और सामाजिक नेताओं में से एक स्वामी विवेकान्द की याद में हर वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस या नेशनल यूथ डे के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानन्द महान समाज सुधारक, दार्शनिक और विचारक थे उनके दर्शन और विचारों के प्रचार-प्रसार एवं जिन आदर्शों पर उन्होनें काम किया और जिनका जिंदगी में पालन किया उससे लोगों को अवगत कराना ही युवा दिवस का खास मकसद है, वह देश भर के सभी युवाओं के लिए प्ररणा थे।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पंचायत समिति मुख्यालयों पर कार्यरत पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स द्वारा विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

Post a Comment

0 Comments