Looking For Anything Specific?

ads header

करौली मे दिनभर छाई रही ओस , अलाव पर तापते नजर आये लोग ।

करौली , 6 जनवरी । करौली जिले में पश्चिमी विक्षोभ के चलते क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है । बुधवार सुबह से ही रुक रुक कर हो रही बारिश गुरुवार को भी जारी रही । बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को अधिक बारिश हुई , जिससे किसानों के चेहरे भी खिले हुए नजर आये । आसमान में घना कोहरा छा गया , जिसके चलते विजिबिलिटी कम हो गई है । करौली जिला मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई । जिसके चलते पेयजल आपूर्ति सहित विभिन्न समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है ।

( फोटो : अलाव पर तापते लोग )

बारिश से जहां फसलों को फायदा होगा तो वहीं क्षेत्र के जल स्रोतों में भी पानी की आवक हुई है । लगातार बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास हो रहा है । बारिश और ठंडी हवाओं से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया । लोग बारिश और ठंड के चलते घरों में दुबकने को मजबूर है ।

मौसम विभाग की ओर से क्षेत्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है । मंगलवार रात से क्षेत्र के आसमान में बादल छाए हुए है और रुक-रुक कर बूंदाबांदी का दौर बुधवार दोपहर तक चला । बुधवार दोपहर मौसम से राहत मिली और कुछ देर के लिए धूप निकली । दोपहर बाद एक बार फिर बादल छा गए और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो लगातार जारी है । ठंडी हवा और बारिश के चलते लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है । ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं । तो गर्म खाद्य पदार्थ, मूंगफली, गजक, रेवड़ी, मंगोड़ा, पकौड़ी की बिक्री में भी उछाल आया है । बारिश के चलते दुकानों पर लोगों को गर्म कपड़ों के साथ बरसाती रेनकोट, छाता खरीदते भी देखा गया । मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है ।

Post a Comment

0 Comments