Looking For Anything Specific?

ads header

हिंदू धर्म रक्षक महाराजा सूरजमल का 250वां बलिदान दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया

हिण्डौन सिटी ( करौली ) , 25 दिसंबर । युवा जाट समाज चौरासी के अध्यक्ष मोरध्वज पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 11:00 बजे जाट छात्रावास हिंडौन सिटी से एक विशाल रैली को जाट समाज  चौरासी अध्यक्ष देवी सिंह एवं युवा जाट समाज चौरासी अध्यक्ष मोरध्वज पहलवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । 


 रैली में हजारों की संख्या में युवा व गणमान्य लोगों ने भाग लिया , रैली में 100 मोटरसाइकिल एक दर्जन सजीव झांकियां जिसमें महाराजा सूरजमल की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही है । महू से आई कमांडो झांकियों ने भी शहर वासियों को खुश कर दिया । रैली जाट छात्रावास से 11:00 बजे शुरू होकर हॉस्पिटल चौराहा नई मंडी चौराहा बयाना रोड चौपड़ सर्किल से डैंप रोड शीतला चौराहा मनीराम पार्क होते हुए महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में सभा के रूप में परिवर्तित हो गई ।


 सभा में मुख्य अतिथि राजस्थान अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम गोदारा, विशिष्ट अतिथि डॉ शैलेश सिंह भरतपुर एवं भरतपुर राजघराने के युवराज अनिरुद्ध सिंह रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जाट समाज चौरासी अध्यक्ष मोरध्वज पहलवान ने की । कार्यक्रम में जाट समाज चौरासी के शहीद परिवारों को व झांकियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में युवा जाट समाज चौरासी की संपूर्ण कार्यकारिणी एवं पांचों ब्रांचों की कार्यकारिणी, व बृह्द कार्यकारिणी उपस्थित रही ।

 कार्यक्रम में वरिष्ठ महामंत्री चरण सिंह , युवा जाट समाज चौबीसा अध्यक्ष राम प्रकाश डागुर, कलुआ, राजेश, नरेश सोलंकी, राम अवतार, टाइगर फोर्स के मन्नू चौधरी, देवेंद्र डागुर, जय सिंह, कैलाशी, बजरंग, गोविंद बेनीवाल, बाबू सिंह, विष्णु डागुर, विजय सिंह, पिंटू सोलंकी, योगेश शास्त्री, गुमान, कप्तान, बलबीर सिंह आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments