Looking For Anything Specific?

ads header

राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया आयोजन

हिण्डौन ( करौली ) , 17 जनवरी । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र करौली के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार और हिण्डौन ब्लाक एनवाईवी रोविन सिंह सोलंकी एवं जय सिंह डागुर के नेतृत्व में स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती को  राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है ! 


उसी के तहत महू के निजी विद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जी के वयक्तित्व के ऊपर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! एनवाईवी रोविन सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरूष्कार कुमकुम सोलंकी   , दुसरा राहुल सोलंकी  , तीसरा अरिहन्त , चौथा वृजेश और पाचवां पुरूस्कार अंजना बासरे ने  प्राप्त किया ! विजेताओ को नकद इनाम राशि व शिल्ड देकर सम्मानित किया ग्या  ! सभी प्रतिभागियो को सात्वना पुरूष्कार के रुप में पेन दिया ग्या ! पुरूष्कार वितरण के बाद एनवाईवी रोविन सोलंकी नें विधार्थियो से कहा ऐसी प्रतियोगिताओ मे विधार्थियो को भाग लेना चाहिए ! इससे विधार्थियो का मानसिक विकास एवं छुपी हुई प्रतिभाओ को आगे बढने का मौका मिलता है ! इस दौरान  विष्णु सोलंकी , महू इब्राहिमपुर मंडल अध्यक्ष बांबी सोलंकी ,  सुमित  सोनी , निशा बासरें , अंजना , कपिल , केशव , आदि दर्जनौ विधार्थी और युवा मौजूद थें !

Post a Comment

0 Comments