Looking For Anything Specific?

ads header

विशाखापटनम से मेडल जीतकर लौटे हिण्डौन शहर के जाट की सराय निवासी अभिनव सोलंकी

करौली , 20 जनवरी । विशाखापटनम में आयोजित हुई 35वीं नेशनल जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर लौटे शहर के जाट की सराय निवासी अभिनव सोंलकी का बयाना रोड स्थित महाराज सूरजमल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वागत किया गया । 


आयोजित स्वागत समारोह में रजत पदक विजेता अभिनव सोलंकी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया और अभिनव सोलंकी सहित सॉफ्टबॉल संघ करौली के अध्यक्ष गोपाल सिंह बैनीवाल, सचिव विजय शर्मा , जाट समाज चौरासी के प्रवक्ता करतार सिंह चौधरी धंधावली , पार्षद कैलाश चौधरी , पार्षद मानसिंह बैनीवाल , पार्षद सोनू बैनीवाल , पूर्व पार्षद रुपसिंह बैनीवाल, सॉफ्टबॉल संघ करौली जिला कोच मुकेश शुक्ला , सॉफ्टबॉल संघ करौली कोषाध्यक्ष देवीसहाय आदि का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । 35वीं नेशनल जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान सॉफ्टबॉल टीम में करौली जिले से चयनित हिंडौन निवासी अभिनव सोलंकी ने सिल्वर मेडल जीतकर करौली जिले का नाम रोशन किया है । 10 जनवरी से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 35 वीं नेशनल जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता हुई। जिसमें राजस्थान टीम की ओर से अभिनव सोलंकी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टीम के लिए

सिल्वर मेडल जीतने में सफलता हासिल की । इस अवसर पर डॉ बच्चूसिंह सोलंकी , पूरनसिंह बैनीवाल एल आई , अजीतसिंह सोलंकी , नेकराम बैनीवाल, रामेश्वर डागुर, बृजमोहन शर्मा, अशोक सोलंकी , रवि सोलंकी , रिन्कू सोलंकी आदि गणमान्य लोग रहे मौजूद ।

Post a Comment

0 Comments