Looking For Anything Specific?

ads header

आगजनी से हुई हानि से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहिया कराने हेतु एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जीतेन्द्र मीना , हिण्डौन ( करौली ) । भारतीय महिला सुरक्षा संघ के संभाग प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के तत्वाधान में गांव बेरखेड़ा जाटव बस्ती निवासी घनश्याम जाटव पुत्र जगराम जो कि एक मजदूर है जिसका घर पूरी तरह जलकर के राख हो गया । जिसमें लगभग दो लाख बीस हजार की क्षति हुई , संबंधित पटवारी व तहसीलदार महोदय द्वारा प्रमाणित करें गए प्रस्ताव भी बनाकर भेज दिये गये है पीड़ित परिवार के पास वर्तमान में रहने खाने की कोई व्यवस्था नहीं है । 


परिवार को सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने व परिवार को आर्थिक सुविधा मुहैया करवाने के लिये एसड़ीएम को ज्ञापन सौपा है । एसडीएम महोदय द्वारा दो बोरी अनाज की घोषणा की गई थी लेकिन आज तक वह पीड़ित परिवार तक नहीं पहुचीं है इसके लिए भारतीय महिला सुरक्षा संघ की ओर से ज्ञापन दिया गया है । सुरेंद्र कुमार प्रदेश अध्यक्ष व संभागीय प्रभारी द्वारा बताया गया कि एसडीएम महोदय के लिए ज्ञापन दिया गया जिसमें पीड़ित परिवार को जल्दी से जल्दी लाभांवित करने की मांग की गई ।  ज्ञापन देते समय रिंकू खेड़ी हैवत, शुगर लाल, देशराज ,पवन बंशीवाल ( महिला सुरक्षा संघ प्रदेश मीडिया प्रभारी ) पिंटू जाटव (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पीजी कॉलेज हिंडौन सिटी) शुगर लाल , सोबरन सिंह व सुरेंद्र कुमार प्रदेश अध्यक्ष आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे ।


Post a Comment

0 Comments