Looking For Anything Specific?

ads header

नारी शक्ति वाराणसी अध्यक्षा ने अस्सी घाट पर गरीब पीड़ित लोगों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 3 जनवरी । अस्सी घाट वाराणसी जिले में रुद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय हिन्दूवादी संस्थान की नारी शक्ति वाराणसी अध्यक्षा श्रीमती सोनी तिवारी के नेतृत्व में ग्राम सभा बड़उर में गरीब लोगों के बीच संस्थान के नारी शक्ति जिला वाराणसी टीम ने वाराणसी अध्यक्षा श्रीमती सोनी हिन्दू जी का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया।

इस दौरान रुद्र शक्ति सेना संस्थान की नारी शक्ति वाराणसी अध्यक्षा ने गरीब लोगों को सनातन धर्म की शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुये सभी गरीब पीड़ित लोगों के बच्चों को पढ़ने के लिए सामान के साथ साथ, केक, चॉकलेट, स्लेट, कापी, किताब और पेंसिलें वितरित कीं। इस दौरान लगभग 100 गरीब लोगों में इन सामानों का वितरण किया गया साथ ही समस्त गरीब परिवार के लोगों ने नारी शक्ति वाराणसी अध्यक्षा श्रीमती सोनी हिन्दू जी को आशीर्वाद देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य एवं लंबी उम्र के लिए प्रर्थना भी किए यह देख वाराणसी अध्यक्षा भावुक होकर कहा कि समस्त देश वासियों से मेरा एक निवेदन है कि आप सभी अपना और अपने बच्चों का जन्म उत्सव ईन गरीब पीड़ित लोगों के साथ मनाया करे बहुत आनंद मेहसूस होगा जिस प्रकार हमे आज हो रही है। 


इसके बाद नारी शक्ति वाराणसी अध्यक्षा श्रीमती सोनी हिन्दू जी ने कहा कि बहुत जल्द संस्था के माध्यम उत्तर प्रदेश जिला वाराणसी मे भी गरीब पीड़ित परिवार के बच्चों के लिए बहुत जल्द स्कूल खुलने की घोषणा की जिसमें गरीब पीड़ित परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ साथ निःशुल्क ट्यूशन पढ़ाने की कोशिश की जाएगी। इस दौरान संस्थान के नारी शक्ति वाराणसी अध्यक्षा के साथ समस्त वाराणसी की टीम संस्था के द्वारा चलाये जा रहे स्कूल चलो अभियान की शुरुआत मे  उपस्थित रही ।


Post a Comment

0 Comments