Looking For Anything Specific?

ads header

पटना सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला अधिकारी के द्वारा पीड़ित महिला से रिश्वत लेने का खुलासा।

पटना (बिहार) , 21 दिसम्बर । बिहार की राजधानी पटना के छजजुबाग स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन 181 बिहार के अधिकारी प्रमिला कुमारी के द्वारा रिश्वत लेने का खुलासा एक संस्था द्वारा किया गया है संस्था का कहना है कि बिहार मे हर पीड़िता महिला के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए बनी सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन नंबर 181 ही अगर पीड़ित महिलाओ की समस्याओं का समाधान करने की बजाय उनकी समस्याओं को और बढ़ा दिया जाए तो हर पीड़ित महिलाओ को महिला आयोग से विश्वास ही खत्म हो जाएगा । 


ऐसे मे एक पीड़िता के द्वारा उनके फाइल को आगे बढ़ाने के लिए किसी अरुण कुमार से फोन पर सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन 181 बिहार पटना की अधिकारी प्रमिला कुमारी के द्वारा 2200 रुपये मांगने की बात बोली गई पर पीड़िता के पास उतने पैसे ना होने के कारण पीड़िता ने 1100 रुपये दिए अधिकारी को उसके बाद पीड़िता ने 181 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी हासिल करने पर पता चला कि फाइल को आगे निःशुल्क ही भेजा जाता है ।

आपने जिनको पैसा दिया है वो वापस मांग ले इसपर पीड़िता उसी छन वापस अधिकारी प्रमिला कुमारी के कार्यालय मे गई तो उन्होंने साफ पैसा लिया है उसके लिए मना कर दी जिसके बाद पीड़िता ने 181 हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दी साथ ही पीड़िता ने रुद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय हिन्दूवादी संस्था के नारी शक्ति हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज कराया शिरकत दर्ज करते ही बिहार की राजधानी पटना की टीम पीड़िता एवं उनके पिता की मदद करने के लिए पीड़िता के परिजन के साथ पीड़िता का भाई बनकर प्रमिला कुमारी से बोला गया कि आप हमारी बहन का पैसा वापस करे जब हर कार्य यहा पर निःशुल्क मे होता है तो अपने पैसा हमारी बहन से क्यु लिया काफी बहस के बाद पीड़िता से सवाल एवं महिला 181 की अधिकारी प्रमिला कुमारी का वीडियो संस्था के रुद्र सौनिक के द्वारा बनाई गई जिसमें पीड़िता उनके सामने पैसा देने का दावा कर रही है पर पैसा लेने के बाद भी पैसा वापस नहीं करते हुए पीड़िता को बोला गया और उसे लगातार संदेश के माध्यम प्रताड़ित किया जाने लगा जिसके बाद पीड़िता ने महिला विकास नगर आयोग मे सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन 181 बिहार पटना की अधिकारी प्रमिला कुमारी के खिलाफ रिश्वत लेने की जांच की मांग की संस्था ने कहा कि इसका खुलासा बहुत जल्द करेगी इसके लिए संस्था 1 सालो से काफी पीड़ित बहनो के द्वारा रिश्वत लेने I शिकायत दर्ज करायी गई थी बहुत जल्द इसका खुलासा करेगी राष्ट्रीय हिन्दूवादी संस्था। 


    

Post a Comment

0 Comments